एक समय मुमताज हिंदी फिल्म जगत की खूबसूरत और प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में शुमार थी. उनके साथ स्क्रीन शेयर करने को हरा भी नेता तैयार रहते थे. राजेश खन्ना धर्मेंद्र और देवानंद संग मुमताज की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती थी. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब मुमताज के काम करने पर बॉलीवुड में प्रतिबंध लग गया था चलिए जानते हैं आखिरकार ऐसा क्यों हुआ था.
मुमताज ने जब अपने करियर को सफलता की अलग ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था. तब उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था. हालांकि उनके करीबी फ्रेंड राजेश खन्ना उनके इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे.क्योंकि राजेश खन्ना को लगता था कि मुमताज को इतनी जल्दी शादी करना नहीं चाहिए. बता दे मुमताज उन दिनों कई फिल्मों में एक साथ काम किया करती थी यह काम वह सीटों में करती थी, लेकिन बावजूद इसके मुमताज को जो भी फिल्म अच्छी लगती है उसमें काम करने के लिए फटाफट तैयार हो जाती और मूवी को साइंस कर देती थी
इंडिया आज का को एक इंटरव्यू देते हुए जूनियर मोहम्मद ने मुमताज से जुड़ा एक किस्सा सबके सामने शेयर किया था. उन्होंने इस दौरान इस बात का खुलासा किया था एक समय ऐसा था जब मुमताज पर बॉलीवुड में काम करने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. जूनियर मोहम्मद ने बताया कि इन दिनों सभी एक्ट्रेस के लिए एक नियम बनाया गया था कि एक अभिनेत्री 1 साल में केवल 6 फिल्मों में काम कर सकती है. यह काम उन दिनों फिल्म सेना द्वारा देखा जाता था और इसका गठन फिल्म इंडस्ट्री ने किया था.
Also read:-तेज पर लड़की के साथ डांस पर चांस मार रहा था लड़का लेकिन हुआ कुछ ऐसा लड़की सर पकड़ कर बैठ गई
उस साल मुमताज ने जाने-माने अभिनेता देवानंद देवानंद के साथ काम करने के लिए सातवीं फिल्म साइन की थी. इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुमताज को नेपाल जाना था. उनकी पूरी फिल्म यूनिट नेपाल पहुंच चुकी थी लेकिन फिल्म चैनल द्वारा उन दिनों मुमताज का साथी फिल्म में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसके कारण पूरी फिल्म चना एयरपोर्ट पर तैनात थी ताकि मुमताज नेपाल ना पहुंच पाए और वहां उनकी पूरी मूवी यूनिट यह सोच कर परेशान थी. आखिरकार उनकी अभिनेत्री अभी तक 7:00 पर क्यों नहीं पहुंची.