जानकारी के लिए बता दें झारखंड के किस जिले से काफी अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. जहां एक साथी एक पति ने सुहागरात की रात अपने पति के सामने ऐसी शर्त रख दी है. जिसके बाद पत्नी यह मामला सीधा थाने लेकर गई है. जहां नवविवाहित जोड़े को हनीमून पर जाना चाहिए था. वहां यह महिला आज कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पर मजबूर हो गई है.
जानकारी के लिए बता दे यह मामला पूर्वी सिंहभूम जिला के सामने आ रहा है. यहां गांव में एक युवती की शादी 18 जून 2021 में संपन्न हुई थी. बता दे जिससे इनकी शादी हुई थी वह एमबीए करने के बाद असिस्टेंट मैनेजर की जॉब कर रहा है. महिला का कहना है कि पति ने सुहागरात की रात पत्नी के सामने 2 साल में आईएएस बनने की शर्त रख दी और पति ने यह भी कहा कि अगर वह ऐसा नहीं कर पाई तो वह है उसको तलाक दे देगा. शुरुआत में महिला को लगा कि उनका पति मजाक कर रहा है लेकिन अगले दिन उसका पति इंटरव्यू देने की बात कहकर घर से निकला और वापस खरी नहीं आया.
Also Read:-जब गुस्से में धर्मेंद्र ने पकड़ लिया था अपने पिता का गिरेबान उठा लिया था हाथ जानिए पूरा किस्सा ki
पीड़िता का कहना है इसके पति ने कभी भी उससे बात करने की कोशिश नहीं की उसने अपने पति को कई फोन मिलाएं लेकिन उसने कभी भी उससे बात नहीं की. महिला का कहना है. कि उनके पति ने सीता कोर्ट में जाकर तलाक की अर्जी डाल दी जिसके बाद महिला के पैरों तले की जमीन खिसक गई. महिला अपने माता-पिता की इज्जत के लिए चुप बैठी रही बता दे अब मैं यह महिला एक पढ़ाई कर रही है शायद साथ अपना केस भी लड़ रही है ताकि अपनी पहचान को अलग मुकाम पर पहुंचा है और उस शख्स को समझा भी दिल आशिकी.