रिया कपूर ने बीती रात अपने आवास पर एक डिनर पार्टी रखी.इसमें करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और अन्य ने भाग लिया. ऐसा लग रहा था कि यह क्रिसमस से पहले का दिन था.महिलाओं को गोल्डन रैपिंग पेपर में लिपटे बक्सों के साथ देखा गया.ऐसा लग रहा था
उन्हें रिया कपूर के लिए तोहफे मिले हैं.करीना कपूर खान अपनी ब्लैक शर्ट और मैचिंग ब्लैक पी में बॉस लेडी की तरह लग रही थीं.इसके लिए करिश्मा कपूर ने झिलमिलाती हरी ड्रेस को चुना.अमृता अरोड़ा ने शॉर्ट्स और टॉप के ऊपर जैकेट पहनी थी.मलाइका अरोड़ा ने इसे बेहद सिंपल रखा.इस पार्टी में मसाबा गुप्ता और नैना साहनी भी मौजूद थीं. महिलाओं ने एक साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं. पापराज़ी ने बेबो और अमृता का एक वीडियो पोस्ट किया है.
ऐसा लगता है कि महिलाओं के पास कुछ बढ़िया शराब और कैनपेस पर एक अच्छा समय था.करीना के फैन्स क्लब ने तस्वीरें और इनसाइड वीडियो शेयर किया है. एक नजर डालिए कि लड़कियों ने कैसे नाइट आउट का मजा लिया.बालिकाओं का गिरोह लंबे समय से चोरों जैसा है.रिया कपूर अपने वीरेस के लिए जीवन भर आदर्श परिचारिका थीं. फैंस सोच रहे हैं कि रिया कपूर और करीना कपूर खान कब इस शो का ऐलान करेंगी फिल्म का दूसरा भाग. यह निश्चित रूप से एक मजेदार रात की तरह लग रहा था.
Also Read:-हेमा मालिनी ने बताया अपनी सक्सेसफुल शादी का राज बोली मेरा और धर्मेंद्र का रिश्ता इसलिए है खास
अब बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है उनके फैंस इन तस्वीरों पर दिल खोलकर अपना प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड की सभी कातिल हसीना अपनी-अपनी आउटफिट में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है हसीनाओं को देखकर उनके नहीं हटा पा रहे हैं. अपनी-अपनी आउटफिट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्रियां कातिलाना अंदाज दिखाती हुई नजर आ रही है और इनके आउटफिट उनकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रही है.