तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के किरदार निभा कर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले दमदार अभिनेता दिलीप जोशी अब ससुर बनने जा रहे हैं. जल्द ही उनके घर शादी की शहनाई बनने जा बजने जा रही है. बता दे एक्टर दिलीप जोशी की बेटी नियती जोशी जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने वाली है. हालांकि अभी तक उनकी शादी की तारीख का कोई अता पता नहीं है लेकिन दिलीप जोशी के घर जोरों शोरों से विवाह की तैयारियां शुरू हो गई है. जिसके कारण इनकी बेटी की शादी होने की खबर बाहर आ गई है.
बता दे दिलीप जोशी अपनी बेटी की शादी काफी धूमधाम से करने वाले हैं. जैसे कि हर पिता की इच्छा होती है कि वह अपने बेटे की शादी धूमधाम से करें. दिलीप जोशी अपनी बेटी नियति की शादी में दिल खोलकर खर्च करने वाले हैं जैसा कि हर पिता का सपना होता है. श्री अजीत जोशी द्वारा अपने बेटे की शादी की दावत मुंबई के सबसे ताज में रखी गई है. जानकारी के लिए बता दे दिलीप जोशी अपनी लाडली की शादी में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते.
बता दे नियती जोशी की शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के शामिल होने की खबर भी है. इसी के साथ टीवी सीरियल में काम करने वाले सुधारे भी इनकी शादी में हिस्सा लेने के लिए आएंगे. रिपोर्ट से पता चला है कि निधि जोशी के होने वाले पति और दिलीप जोशी जिसके ससुर बनने वाले हैं .वह एक n.r.i. लड़की है इसीलिए दिलीप जोशी अपनी बेटी की शादी में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते.
Also Read:-एक युवती ने जेल में बंद प्रेमी के साथ रचाई शादी जानिए क्या है पूरा मामला
बता दे दिलीप जोशी की बेटी की शादी में तारक मेहता की टीम भी शामिल होने के लिए आ रही है भला यह कैसे हो सकता है.कि जेठालाल की बेटी की शादी हो और वह कुल धाम सोसाइटी वाले शामिल ना हो. लेकिन पता नहीं किसी कारणवश जेठालाल की पत्नी यानी कि तारक मेहता के उल्टा चश्मा में दया बहन की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री इस शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. लेकिन सुनने में आ रहा है कि वह शादी से पहले दिलीप जोशी के घर जाकर नियती जोशी को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगे.