हिंदी सिनेमा जगत में बतौर अभिनेता कई हिट फिल्मों में काम करने वाले दारा सिंह को भला कौन नहीं जानता इन्होंने दमदार एक्टिंग के साथ-साथ कुश्ती के दम पर भी लाखों लोगों का दिल जीता है. आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए हमें इस दिग्गज अभिनेता के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं. बता दे अभिनेता दारा सिंह का जन्म 19 जनवरी 1928 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. भले ही दारा सिंह का आज दुनिया को अलविदा कह किए जा चुके हैं लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह आज भी जिंदा है. उनके निधन की खबर ने उनके चाहने वालों को काफी बड़ा झटका पहुंचाया था.
बता दे बचपन से ही दारा सिंह की हाइट और वेट काफी अच्छा था और वह कुश्ती में काफी रूचि रखते थे. उन्होंने अपनी जिंदगी में अपने सभी सपनों को पूरा किया है. उन्हें मशहूर पहलवान होने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी एक्टिंग की और हिंदी सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई. सबसे पहले दारा सिंह अखाड़े में कुश्ती किया करते थे और मेलों की कुश्ती में भी भाग लिया करते थे. सिंगापुर में हुई मलेशियाई चैंपियनशिप में उन्होंने दिवस पहलवान भरत सिंह को हरा दिया था जिसके बाद वह भारत के एक फेमस पहलवान बन गए थे.
Also Read:-जब पवनदीप को दिया गया अरूणिता कांजीलाल की शादी का कार्ड इमोशनल हो गए गायक
बता दे पहलवान दारा सिंह अपनी हेल्थ का ख्याल ख्याल रखते थे उन्होंने 55 साल की उम्र तक दमदार कुश्ती की और वह अपनी कुश्ती दिल जान लगाकर लड़ा करते थे. लेकिन आपने से आप बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि दारा सिंह केवल भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध अभिनेता और पहलवान कहलाते हैं. 1959 में हुई विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने जॉर्ज 6 गार्डियानका को पछाड़कर यह चैंपियनशिप जीती थी. बता दे दारा सिंह ने अपने संपूर्ण लाइफ में 500 से अधिक कुश्तियां लड़ी लेकिन एक कुश्ती में भी उनको हार हासिल नहीं हुई.
Ji
बता दे दारा सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी किंग कोंग के साथ भी कुश्ती का मुकाबला किया था. इस कुश्ती को देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक आए थे. लेकिन यह मुकाबला भी दारा सिंह ने ही जीता था. उन्होंने 300 किलो के पहलवान किंग कोंग को सिर पर उठाकर नीचे पटक दिया था. जिसको देखने के बाद वहां पर मौजूद सभी दर्शकों की आंखें फटी की फटी रह गई थी.