बता दे बॉलीवुड के दबंग खान कहलाए जाने वाले सलमान खान की मूवी अंतिम इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सलमान खान के फैन उनकी इस मूवी को जमकर प्यार दे रहे हैं. ऐसे में सलमान खान की निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें सामने आ रही है. इसी दौरान सलमान खान ने अपनी जीजी जीजी जिंदगी से जुड़ी 10 साल पुरानी घटना बताएं. दरअसल 2010 में सलमान खान की दबंग मूवी रिलीज हुई थी जिसके दौरान उन्होंने अपने भाई अरबाज खान की खूब पिटाई की थी लेकिन उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि इसके बाद उन्होंने खुद भी पिटाई का सामना करना पड़ा था.
बता दे सलमान खान की दबंग 2010 में रिलीज हुई थी इस मूवी में सलमान खान ने इस्पेक्टर चुलबुल पांडे का दमदार भूमिका निभाई थी और इसी फिल्म में उनके बड़े भाई अरबाज खान उनके भाइयों मक्खी होने की भूमिका निभा रहे थे. इसी मूवी के दौरान दोनों के बीच होने वाले प्यार और झगड़े को भी देखा जा सकता है. वही मूवी में अपने भाई मक्खी की हरकतों से काफी ज्यादा परेशान होकर सलमान खान को उनकी पिटाई करनी पड़ जाती है.
इसके बाद सलमान खान ने खुलासा करते हुए बताया कि जब दबंग फिल्म रिलीज हुई थी तो उनका भतीजा यानी कि अलमान खान का बेटा अरहान खान लगभग 9 साल का होगा. वह एक बार सलमान खान और अरबाज खान के साथ उनके बेटे हरण खान भी इस मूवी को देख रहे थे लेकिन मूवी का लास्ट सीन खत्म होते होते. सलमान खान के भतीजे जोर जोर से रोने लगे क्योंकि उनको लगा कि उनके पिता को सलमान खान ने असलियत में पीता है. सलमान खान बताते हैं कि जैसे ही ट्रायल खत्म खत्म हुआ अरहान खान ने रोते-रोते मुझे पीटना शुरू कर दिया. जब मैंने उसे पूछा कि क्या हुआ बेटा वह मुझे बोलता है कि आपने मेरे पापा को मारा आपने मेरे पापा को मारा इतनी जोर से उसने मारा मुझे कि मुझे उसे गले लगाना पड़ गया.
Also Read:-बेटे तैमूर का यह वीडियो देख खुश हुई करीना बोली सारा मूड हो गया ठीक
सलमान खान आगे बताता है मुझे इससे एक बात तो समझ आएगी हमारी मूवी देखने का बच्चों पर असर पड़ता है इसके बाद मैंने अरबाज खान को बुलाया और उसे बोला कि वह इस को गले लगाए और फिर हमने उसको समझाया कि यह असलियत में नहीं था यह सब एक्टिंग थी जिसके बाद वह समझ गया और चुप हो गया.