छोटे पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो बिग बॉस में राखी सावंत और उनके पति रितेश ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. जिसके बाद शो की टीआरपी काफी ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच गई है. बिग बॉस के घर में आने के बाद यह कब कल काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि अभी सो को लेकर सो के दर्शकों के लिए काफी ज्यादा बुरी खबर सामने आ रही है सुनने में आ रहा है. कि मेकर्स ने राखी के पति रितेश को लेकर झूठ कहा था. जिसका खुलासा होते ही सभी फ्रेंड्स के होश उड़ गए.
जानकारी के लिए बता दे राखी सावंत ने 2018 में रितेश के साथ विवाह रचाया था. जिसके बाद एक भी तस्वीर में राखी सावंत ने अपने पति के चेहरे की एक झलक किसी को नहीं दिखाई थी. जब फ्रेंड्स को पता चला कि अब राखी सावंत अपने पति का चेहरा दिखाने जा रही है. जल्द ही उनके पति बिग बॉस में नजर आने वाले हैं तो शो की टीआरपी ऊंचाई पर पहुंच गई. रितेश से लेकर पहले यह जानकारी दी जा रही थी कि रितेश एक एनआरआई बिजनेसमैन है. लेकिन उनकी भाष किसी भी प्रकार से ऐसे व्यक्ति की नहीं है जो सालों से विदेश में काम कर रहे हो. इसके अलावा राखी सावंत के पति को दर्शकों ने लॉलीपॉप लागेलू पर भी डांस करते हुए देखा है जो कि काफी हैरान कर देने वाली बात है.
इन्हीं सब बातों को देखते हुए अब यह अफवाह को वायरल हो रही है कि रितेश बिग बॉस के मंच पर ही एक कैमरामैन का काम करते हैं. इसी बात का जिक्र मशहूर द खबरी ने एक ट्वीट के जरिए किया है उन्होंने ट्विटर पर बताया है कि है अफवाह कौन फैला रहा है कि राखी सावंत के पति बिग बॉस के एक कैमरामैन है. इस खबर के फैलते ही दर्ज को हैरान रह गए. वही इस ओके दोबारा स्क्रिप्टेड होने के इस जाम लगने लगे. अब इस वायरल हो रही न्यूज़ में कितनी सच्चाई है यह तो राखी सावंत और उनके पति रितेश को ही पता होगी. वैसे कहा यही जा रहा है कि यह एक अफवाह है. अब आगे इस बात के बारे में या तो रितेश जानते हैं या फिर बिग बॉस.