बता दे कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन के पसीने इस बार छूट गए थे क्योंकि उनके सामने कंटेस्टेंट के रूप में उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और उनकी बेटी नंदा नवेली. ऊपर से महानायक की पत्नी ने पर्दे पर आकर उनकी शिकायत लगा दी. इस बार का एपिसोड बच्चन पर काफी ज्यादा भारी पड़ गया. दरअसल इस बार केबीसी का 1000 वां एपिसोड था जिसके शानदार शुक्रवार में बच्चन परिवार शामिल हुआ था.
जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन की शिकायत लगाते हुए कहा था कि इनके के पास 5 फोन है लेकिन फिर भी है एक भी फोन टाइम पर नहीं उठाते. आगे जया बच्चन ने कहा किया कि इनसे फोन पर बात करनी हो तो पहले इनके 5 मोबाइल पर मैसेज भेज कर इनकी परमिशन लेनी पड़ती है. और जया को यह सब बोलता देखा अमिताभ बच्चन केवल उनके चेहरे की तरफ देखकर ऐसे बर्ताव कर रहे थे जैसे कि वह काफी ज्यादा डर गए हो.
जया बच्चन ने यह भी कहा कि कई बार ऐसा हो जाता है घर पर कोई गंभीर बात होती है तो मैं इनको फोन करती हूं यह बिल्कुल भी मेरा फोन नहीं उठाते. बाद में जब घर आकर उन्हें इन बातों की जानकारी मिलती है तो है हम पर ही गुस्सा करते हैं कि उन्हें इन बातों को के बारे में क्यों नहीं बताया गया.
Also Read:-सोनम कपूर ने साधा ऐश्वर्या राय पर निशाना कहा ऐश्वर्या राय मेरे पिता की
जया ने कहा कि यह वही मामला हो जाता है उल्टा चोर कोतवाल को डांटे तब महानायक को उनका फोन चेक करने के लिए कहा जाता है. वही केबीसी के इस एपिसोड में नाती नंदा नवेली और उनकी बेटी श्वेता ने अमिताभ बच्चन से जुटे कई किस्मों का खुलासा किया. नव्या ने कहा कि मेरे नाना को यह तो पता नहीं होता कि मेरी नानी पार्लर से क्या सर्विस लेकर आई है लेकिन उनकी झूठी ही तारीफ करने लगते हैं. वही बेटी नंदा का कह रहा था कि जब हम घर में खेलते थे तो मेरे पिता सबसे गंदी एक्टिंग करते थे.