हिंदी सिनेमा जगत में पर्दे पर कई ऐसी जोड़ियां बनी जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई. लेकिन इन जोड़ियों के अफेयर के चर्चे रियल लाइफ में भी काफी ज्यादा हुए हमारी इस सूची से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का नाम नहीं छूटा है इन दोनों के अफेयर के चर्चे भी एक टाइम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
बता दे अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 70 के दशक के अंत में की थी. वही बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित ने 80 के शुरुआत में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दोनों कलाकारों ने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म हिंदी सिनेमा जगत को दी. इसी दौरान दर्शकों को इनकी जोड़ी खूब पसंद आने लगी. बता दे इस दौरान जब बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता माधुरी दीक्षित के साथ काम नहीं करना चाहते थे. तो अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित के के साथ काम करना उचित समझा इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और इन दोनों ने खूब नाम कमाया.
गौरतलब है कि साथ में काम करने के कारण दोनों के अफेयर की अफवाह उड़ने लगी. इसी दौरान जब एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित से अनिल कपूर को शादी करने को लेकर सवाल पूछे गए. तो माधुरी दीक्षित ने इसका बड़ा ही शानदार जवाब दिया. आइए जानते हैं इस मशहूर अदाकारा ने जवाब में क्या कहा था.
Also Read:-जब फिल्म के प्रमोशन पर वरुण धवन की वजह से आलिया को होना पड़ा था शर्मिंदा वजह थी यह
प्रश्न का जवाब देते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा था नहीं मैं अनिल कपूर जैसे इंसान से कभी शादी नहीं करूंगी. क्योंकि वह काफी ज्यादा संवेदनशील इंसान है और मैं चाहती हूं मेरे पति का स्वभाव काफी ज्यादा शांत हो. मैंने उनके साथ काफी सारी फिल्में की है इसलिए मैं उनको लेकर काफी ज्यादा सहज हूं और हमारे अफेयर की जो अफवाह उड़ रही हैं मैं उनको लेकर मजाक भी कर सकती हूं.