पिछले कई सालों से कॉमेडी किंग कपिल शर्मा द कपिल शर्मा शो के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं वही सो के पिछले एपिसोड में मंच पर अभिषेक बच्चन और चित्र गंदा अपने फिल्म ‘बॉब बिस्वास’के प्रमोशन के लिए आए हुए थे. कपिल शर्मा ने दोनों का स्वागत किया और शो के दौरान 10 को मैं बैठी अपनी मां से सभी का परिचय करवाया उन्होंने कहा कि पहले उनकी मां कहती थी. कि शादी कर लो शादी कर लो लेकिन अब जब उन्होंने शादी कर लिया तो उनकी मां उनकी बीवी के साथ घर नहीं बैठती.
कपिल शर्मा द्वारा कही गई ऐसी बात को सुनकर उसकी मां ने अपने दिल का हाल बयां करते हुए कहा कि मैं तो बहू के साथ घर पर रहना चाहती हूं लेकिन बहू घर पर टिकने नहीं देती तो इसमें मैं क्या करूं कॉमेडियन की मां की ऐसी बात सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे. आगे कपिल की मां ने कहा कि जब भी वह अपने बेटे के शो पर जल्दी जाने के लिए कहती है. तो बेटे की पत्नी उनके लिए सूट निकाल कर रख देती है. तो इसमें उनका क्या कसूर है. कपिल की मां की यह बात सुनकर वहां पर मौजूद अभिनेता अभिषेक बच्चन भी हंसने लगे.
Also Read:-सत्रुघन सेना ने किया सोनाक्षी सिन्हा को जायदाद से बेदखल
कपिल है यह भी खुलासा किया कि जब खुलासा किया कि जब हुआ है. सूरत में कौन बनेगा करोड़पति तेरा की शूटिंग के लिए गए हुए थे. तब भी उनकी मां उनके साथ थी और जब उनसे बिग बी ने है. सवाल किया था कि उन्होंने कपिल शर्मा को पैदा करते टाइम क्या खाया था. तो उनकी मां ने बड़े ही सीधे साधे भाव से जवाब दिया कि दाल फुल्का का.
वही आपको कपिल शर्मा की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं दरअसल कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ एक ही कॉलेज में साथ पढ़ते थे इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला. लेकिन फिर अपने अपने काम के चलते दोनों एक दूसरे से दूर हो गए. फिर कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 में जालंधर में गिन्नी चतरथ के साथ विवाह रचा लिया. अब यह कपल दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं और खुशहाल शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे हैं.