बता दे सनी देओल की आने वाली मूवी गदर 2 की शूटिंग से पहले मेकर्स ने इसका एक पोस्टर फैंस के लिए रिलीज किया था. वहीं अब यह बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है दरअसल क्रिस्टल तरुण आदर्श ने ट्वीट के जरिए सनी देओल की एक फोटो शेयर करके फिल्म की शूटिंग होने की जानकारी दर्शकों के साथ साझा की है. इस फोटो में सनी देओल लाल कलर के कुर्ते और वाइट कलर के पास आने में एकदम पंजाबी लुक में दिखाई दे रही है. इस मूवी की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शुरू हुई है. बताया जा रहा है कि है शूटिंग यहां लगभग 1 महीने तक की जा सकती है वहीं अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शूटिंग के मुहूर्त की पहले सूट की जानकारी शेयर की है.
इन तस्वीरों में अमीषा पटेल ग़दर की सकीना के किरदार में नजर आ रही हैं. इसी दौरान अमीषा पटेल ने ऑरेंज कलर का सूट पहन रखा है. और इस अवतार में सकीना यानी कि अमीषा पटेल काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही है और उसकी ना और तारा सिंह को फिर से स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को ग़दर एक प्रेम कथा के डायरेक्टर यानी कि अनिल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. अनिल शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी और जी स्टूडियो द्वारा यह फिल्म प्रोड्यूस उसकी जा रही है.
Also Read:- शूटिंग के दौरान करीना कपूर बुलाती थी अभिषेक बच्चन को जीजु
वहीं अगर फिल्म स्टोरी की बात की जाए तो इस मूवी की स्टोरी शक्तिमान द्वारा लिखी गई है और फिल्म को म्यूजिक मिथुन देंगे. मूवी सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मूवी की जानकारी दी थी उन्होंने इसको शेयर करते हुए लिखा था कि आखिरकार दो दशकों के बाद दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है जल्द ही गदर टू मैं दर्शक तार और सकीना को फिर एक बार अभिनय करते हुए देखेंगे.
जानकारी के लिए बता दे ग़दर एक प्रेम कथा को जो कि 2001 में रिलीज हुई थी दर्शकों ने उनको खूब पसंद किया था. इस मूवी को देखने के लिए सनी देओल के फैन इतने क्रेज़ी थे कि ट्रकों में चढ़चनकर फिल्म को देखने के लिए थियेटरों में पहुंचे थे. इस फिल्म में बोले जाने वाले डायलॉग आज तक भी लोग नहीं भूले हैं. अगर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा की बात करें तो पिछले कुछ टाइम से उनके द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्में वह कमाल नहीं दिखा रही है हो सकता है कि गदर2 उनके करियर को फिर से पटरी पर चढ़ा दे. हु इस फिल्म में फिर से पूरी देओल फैमिली एक बार दमदार अभिनय करती हुई नजर आएंगी.